Anurag Vashisht - Tum 2

Tum 2 Song Lyrics by Anurag Vashisht on SoundVisionary
Song:Tum 2
Artist:Anurag Vashisht
Album:Single
Released:2020-06-22
Music :
Producer :

Tum 2 Lyrics

तुम यहीं हो लगता है
तुम यहीं दिन-रात
तुम सही हो लगता है

तेरा-मेरा साथ छूटा है ना
छोड़ जाना ना कभी (ना कभी)
छोड़ जाओगे तो टूट जाऊँगा मैं

तुम यहीं हो लगता है
तुम यहीं दिन-रात
तुम सही हो लगता है

हाँ, तेरा हाथ हो जो मेरे हाथों में
और सर्दियों की सुबह हो
तू ख़ुश रहे, हाँ, हर जनम

तुम रहे हो मेरी बाँहों में
दिन-रात, दिन-रात
तुम सही हो लगता है

तेरी आँखें बताएँ मुझे वो कहानियाँ
जो तू कह ना पाया था
छुपाई थीं जो बातें, रह ना पाई राज़

ये बता, क्या मैं थी
बस एक सहारा जो थी तेरे पास?
ये बता, क्यूँ किया

ਸੋਹਣਿਆ ਵੇ, ਮੈਨੂੰ ਡੋਰ ਖਿੱਚੇ ਤੇਰੀ ਓਰ
ਸੋਹਣਿਆ ਵੇ, ਮੈਨੂੰ ਫ਼ੜ ਲੈ, ਮੈਂ ਤਾਂ ਤੇਰੀ ਓਰ

तुम यहीं हो लगता है
तुम यहीं दिन-रात
तुम सही हो लगता है
मैं ग़लत हर बार